पार्टी नेताओं के बयान से आहत हैं ‘शत्रु’ !

by TrendingNews Desk
shatrudhan sinha

बीजेपी के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्विट किए| इस ट्विट के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और लिखा कि अपनी ही पार्टी के नेताओं की प्रतिक्रिया से वो आहत हैं| उन्होंने लिखा कि मैं हैरान हूं कि मेरे अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता,सहयोगी,दोस्त जिन्होंने मुझे लेकर ऐसी प्रतिक्रिया दी है| शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि एक वरिष्ठ साथी जो लंबे समय से राजनीति में साथ रहे हैं, उनसे इस कदर उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वे मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ दें.बीजेपी सांसद ने आगे लिखा है कि मैं कोई बदनाम चेहरा नहीं हूं| राजनीति में बहुत सारे लोगों ने मेरे वसूल, सिद्धांत और मेरे धैर्य की तारीफ की है, और जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं, उन पर ही लोगों ने पार्टी को खत्म करने और बदनाम करने के लिए सवाल खड़े किये थे| लोगों ने ऐसे शख्स पर ही उंगली उठाई थी.

बीजेपी सांसद ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे आज पार्टी से निकालने की बात की जा रही है, मैं पूछता हूं किस हैसियत से मुझे पार्टी से निकालने की बात कही जा रही है.सांसद भोला बाबू के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि भोला बाबू ने सही सवाल उठाया है कि आखिर किस हैसियत से शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी से निकाले जाने की बात की जा रही हैउनसे पूछिए कि पार्टी से मुझे क्यों निकाल बाहर किया जाए? मेरी पार्टी में क्या हैसियत है? ये भी लोगों से पूछना चाहिए. बिना वजह के ऐसा कहना गलत है. ऐसे लोगों को पहले खुद के भीतर झांककर देखना चाहिए|