पटना पहुंचे लालजी टंडन, आज लेंगे बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ

by Mahima Bhatnagar

पटना। लालजी टंडन आज बिहार के 39वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में किया गया है। जहां उन्हें पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह शपथ दिलायेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के तेवर, मूसलाधार बारिश, सड़को पर भरा पानी

लालजी टंडन के इस शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ लेडी गवर्नर कृष्णा टंडन, उनके पुत्र व उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और परिवार के कुछ लोग भी शामिल होने के लिए आए हैं। वहीं दूसरी ओर निवर्तमान राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक बुधवार को यहां से चले गए थे।

इसे भी पढ़ें: आज दुनियाभर में मनाई जा रही है ईद-उल-अजहा

स्वागत में पहुंचे यह नेता

लालजी टंडन का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत