गर्मी की छुट्टियों में सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुंचाएंगे मास्टरजी !

by TrendingNews Desk

इस बार गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बच्चों के आधार कार्ड निर्माण,बैंक एकाउंट खोलना,बैंक खातों को आधार नंबर से लिंक करवाने का काम करेंगे| शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदादिकारी ने गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल में बने रहने का निर्देश जारी किया है| इस दौरान स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं जैसे आधार कार्ड,बैंक खाता खोलना और आधार नंबर से लिंक करना साथ ही पोशाक राशि,साइकिल की राशि,सहित कई योजनाओं का लाभ छात्रों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा|
शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने पिछले दिनों ही निर्देश दिया है सरकारी योजना की राशि की निकासी के बावजूद बच्चों के खाते में राशि नहीं जा सकी है। ऐसे में पांच जून तक इन योजनाओं की राशि आरटीजीएस के माध्यम से बच्चों के बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाये।
तय समय सीमा पर ऐसा नहीं करनेवाले जिलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। भागलपुर, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय समेत कई जिलों में गरमी की छुट्टी के बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है।