मंत्री से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

by TrendingNews Desk

राज्य के गन्ना एवं उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम मे दस लाख की रंगदारी मांगने वाले शख्स को पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले इस शख्स को बेतिया से गिरफ्तार किया है| आरोपी ने मंत्री से दस लाख की रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर परिवार को उड़ाने की धमकी दी थी| पटना पुलिस ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है|
बता दें कि शनिवार को राज्य के गन्ना व उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम को एसएमएस भेज 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एसएमएस आया था। एसएमएस भेजने वाले ने रकम नहीं मिलने पर पूरे परिवार को बम से उड़ा देने की धमकी भी दी थी। इस मामले में मंत्री ने शनिवार को सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दरअसल, 3 जून की सुबह मंत्री खुर्शीद आलम के मोबाइल पर एक एसएमएस आया, लेकिन उन्होंने गौर नहीं किया। शनिवार की शाम 5 बजे उन्होंने एसएमएस देखा तो रंगदारी और धमकी मिलने की जानकारी हुई।  एसएमएस पढऩे के बाद सचिवालय थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई।