बिहार में सक्रिय हुआ मानसून, 28 जुलाई से हो सकती है झमाझम बारिश

by Mahima Bhatnagar

पटना। सावन के शुरू होने से पहले देश के हर कोने में मानसून ने दस्तक दे दी है। कई जगह तो बारिश इतनी तेज हो रही है कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: बिहार शेल्टर होम मामला: रेप के बाद बच्चियों को किया जाता था गर्भपात के लिए मजबूर

वहीं बिहार के लोगों के लिए खबर खुश करने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 28 या 29 जुलाई को बिहार में पूरी तरह से मानसून आ जाएगा। जिसके कारण वहां तेज बारिश के आसार हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान आम चुनाव: इमरान खान ने किया इन दिग्गजों को क्लीन बोल्ड, बन सकते हैं पीएम!

बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

बुधवार को राजधानी में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गई। पटना शहरी क्षेत्र में 0.3 एमएम और बिहटा के आसपास 6 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को भी आकाश में बादल छाए हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: पाटीदार आरक्षण हिंसा मामले में हार्दिक को हुई 2 साल की जेल, लगा इतना जुर्माना

आपको बता दें कि, बारिश के ना होने के कारण बिहार में कई जगह सूखे के आसार बने हुए हैं। जिसको देखकर सरकार भी सर्तक हो गई है।