चार हफ्ते में दें रिपोर्ट-हाईकोर्ट

by TrendingNews Desk
पटना हाईकोर्ट

मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में सबलपुर और एनआईटी घाट के बीच हुए नाव दुर्घटना में दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से चार हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है|मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन और जस्टिस सुधीर सिंह की खंडपीठ ने स्वर्ण जयंती सेवा समितिकी की ओर से दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई की|कोर्ट को बताया गया कि14 जनवरी 2017 को मकर संक्रांति के मौके पर प्रशासनिक बदइंतजामी की वजह से गंगा पार सबलपुल और एनआईटी घाट लौट रहे यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा में पलट गयी जिसमें करीब दो दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो गयी|प्रशासन की बदइंतजामी की वजह से पूर्व में भी दशहरा और छठ पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं|