सरकार रिजल्ट में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे-पप्पू यादव

by TrendingNews Desk

इंटरमीडिएट के खराब रिजल्ट को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला| दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इंटर के छात्रों की कॉपी की जांच मिडिल स्‍कूल के टीचरों से करवाई गई, जिन्‍हें ये भी नहीं पता का वो पढ़ाते क्‍या हैं। इसलिए नीतीश कुमार सबसे पहले इसके दोषियों पर कार्रवाई करें। मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त करें| एक सचिव को हटा देने से काम नहीं चलेगा| सांसद पप्पू यादव ने क‍हा कि अगर आप शिक्षा व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करना चाहते हैं तो नीचे से उपर तक सिल्‍ट को हटाइए, फिर गंगा को साफ कराइए|
जिन छात्रों ने आईआईटी जैसे एग्जाम को क्‍वालीफाइ किया है, वैसे छात्रों को भी ऑब्‍जेक्टिव में शून्‍य, एक, दो नंबर कैसे दिया गया है। सिस्‍टम के कारण बच्‍चों को गाली पड़े, ये जन अधिकार पार्टी बर्दाश्‍त नहीं करेगी|
सांसद ने पांच जून को पूरे बिहार में कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कराने की बात कही है| छह जून को सभी जिला मुख्‍यालय पर शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर तालाबंदी और प्रदर्शन, सात जून को बोर्ड ऑफिस में समाने प्रदर्शन करने की बात कही है | इस मामले में अगर न्‍यायायिक जांच, आंसर शीट ऑनलाइन और दोषियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो पप्पू यादव ने कहा कि वो लोग बिहार बंद का आह्वान करेंगे|