निशाने पर लगा मोदी सरकार की तीर, बागी नेता ने किया पार्टी का सपोर्ट

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार और बीजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा की लंबे समय कर पार्टी से तनातनी के बाद फिर से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, जब तक मैं बीजेपी में हूं, मुझे उनका साथ देने से कोई नहीं रोक सकता, मैं चाहूं तो बीजेपी के लिए जान भी दे सकता हूं। मुसीबत की घड़ी में पार्टी के साथ रहूंगा। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करुंगा।

इसे भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव: आज पूरी होगी राहुल की ‘मुराद’, PM के सामने खुलकर बोलने का मिलेगा मौका!

मोदी सरकार के पक्ष में आए शत्रुध्न सिन्हा

आपको बता दें कि, पार्टी के कुछ बागी नेताओं के तेवर देखकर बीजेपी ने व्हिप जारी किया है। व्हिप जारी होने के बाद अगर किसी दल का सांसद विरोध में वोट करता है को उसकी संसद की सदस्यता चली जाती है। इसलिए अपनी सदस्यता बचाने के लिए शत्रुध्न सिन्हा को मजबूरी वश मोदी सरकार का समर्थन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई ने जारी की 100 के नए नोट की पहली तस्वीर

इन लोगों के से बढ़ी थी नजदीकियां

गौरतलब है कि, इससे पहले राजद और कांग्रेस से उनकी नजदीकियां बढ़ने की खबरें आई थी। आप नेताओं के साथ भी उनकी नजदीकियां हाल ही में बढ़ी थी। उस समय उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी और एलजी विवाद में उनका पक्ष लिया था। उन्होंने बीमार लालू यादव से मुलाकात भी की थी और उनके बेटे तेजस्वी की तारीफ में कसीदे पढ़े थे।

इसे भी पढ़ें: 20 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधानमंडल मानसून सत्र, सरकार को ऐसे घेरेगा विपक्ष