कोलकाता में गिरा माझेरहाट फ्लाईओवर, एक की मौत, बीजेपी ने की ममता के इस्तीफे की मांग

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी जंग शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: आज दिल्ली में किसान करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

हादसे के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा मेरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। मैं घायल लोगों को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद के निजाम म्यूजियम से गायब हुआ सोने का यह सामान

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, मैंने पार्टी की बंगाल इकाई से कहा है कि वे सर्च ऑपरेशन में मदद करें, साथ ही साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करें।

इसे भी पढ़ें: मुंबई की दही हांड़ी के दौरान घायल हुए 15 लोग, 1 की मौत