शहाबुद्दीन की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी

by TrendingNews Desk

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में फिलहाल शहाबुद्दीन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं| सीबीआई इस कोशिश में है कि और अधिक पूछताछ के लिए शहाबुद्दीन की रिमांड अवधि को चार दिनों के लिए बढ़ाया जाए| इसके लिए सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट में अर्जी डाली है|
इससे पहले मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सीबीआई के लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार कर दिया था| सीबीआई ने बताया था कि शहाबुद्दीन जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं| चार बार सीवान से सांसद शहाबुद्दीन इस मामले में तथ्य छिपा रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं| ऐसे में उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना जरूरी है| लेकिन शहाबुद्दीन इसके लिए तैयार नहीं हैं|
सीबीआई का कहना है कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या शहाबुद्दीन के आदेश पर ही की गई थी| बता दें कि शहाबुद्दीन को सीबीआई ने इस मर्डर केस के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए 29 मई को 8 दिनों की रिमांड पर लिया था| जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी| लेकिन शहाबुद्दीन राजदेव रंजन से जुड़े मामले में सीबीआई को कुछ नहीं बता रहे हैं| जिसके बाद सीबीआई ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने का निर्णय लिया| पर, पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन इसके लिए राजी नहीं हुए|