बिहार तेज विद्युतिकरण करने वाला राज्य-पीयूष गोयल

by TrendingNews Desk

केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बिहार के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाई है, और 634 गांव ऐसे हैं जहां बिजली पहुंचाने का काम बाकी है| केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकार सही समय पर काम करे तो केंद्र सरकार राज्य को 15 प्रतिशत इंसेंटिव देगी| पीयूष गोयल ने इस मौके पर बिहार सरकार की प्रशंसा भी की और कहा कि राज्य में बिजलीकरण का काम काफी तेजी से हो रहा है| केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के लिए मदद को तैयार है| साथ ही उन्होंने कहा कि देश के 3997 गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है लेकिन एक मई 2018 से पहले तक इन गांवों में बिजली पहुंचा दी जाएगी|
ऊर्जामंत्री ने कहा कि 2014-15 में बिहार में 375, 2015-16 में 1686 और 2016-17 में 571 गावों में बिहार में बिजली पहुंचायी गयी। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में बिहार का कोई पैसा ऊर्जा मंत्रालय के पास बाकी नहीं। अगर बिहार सरकार समय पर काम करे तो केंद्र सरकार पंद्रह प्रतिशत इंसेंटिव देगी।