मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का फैसला 29 मई को !

by TrendingNews Desk

सूबे के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडिशन जारी रखने पर फैसला 29 मई को होगा| इसी दिन नई ल्ली में होने वाली एमसीआई ने राजकीय कॉलेज बेतिया,वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज पावापुरी के एडमिशन पर रोक लगाई है| जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर में एडमिशन पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है| इन कॉलेजों में एमबीबीएस की सौ सीटें हैं| स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन और ओएसडी रंजीत कुमार सिन्हा पिछले तीन दिनों से नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं| बिहार सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भरोसा दिलाया है कि एमसीआई की टीम ने निरीक्षण के दौरान जिस बिंदु पर आपत्ति जाहिर की है उसे भविष्य में दूर कर लिया जाएगा|