प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिन बाद खुला स्कूल, दहशत में बच्चे

by TrendingNews Desk
रेयान इंटरनेशनल स्कूल

गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल आज से खुल गया है। सात साल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिनों बाद स्कूल खुला है। हालांकि प्रद्युम्न के माता-पिता स्कूल खुलने से दुखी हैं। उनका कहना है कि जब तक इस मामले की सीबीआई जांच नहीं हो जाती तब तक स्कूल नहीं खुलना चाहिए। प्रद्युम्न के परिजनों का कहना है कि स्कूल में सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है, इसीलिए वो स्कूल खुलने का विरोध कर रहे हैं। स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे। हालांकि बच्चे औऱ उनके अभिभावक अभी भी दहशतजदा नजर आए। स्कूल में डिप्टी कमिश्नर की तैनाती कर दी गई है। स्कूल में सादी ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्कूल के कुछ गार्ड्स को बदल दिया गया है। हालांकि ज्यादातर स्टॉफ पुराने ही हैं।

आपको बता दें कि बीते आठ सितंबर को कक्षा 2 के छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के ही टॉयलेट में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अशोक की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस मामले में हर रोज हो रहे नए-नए खुलासों से पुलिस की थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल इस मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले है।