पुनपुन पर बनेंगे दो पुल,परिवहन होगा आसान!

by TrendingNews Desk

पटना जिले को जल्दी ही चार पुलों को तोहफा मिलेगा| दो पुल पुनपुन नदी पर बनेंगे,जबकि एक पुल दरधा नदी पर बनेगा| चौथा पुल खगौल-नौबतपुर रोड पर बनेगा| पुल निर्माण विभाग को इन चारों पुल को बनाने की जिम्मेदारी मिली है| जल्दी ही प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी| पटना-गया और पटना-बिहारशरीफ रोड के जाम होने पर इन पुलों की मदद से वैकल्पिक रास्ते बनेंगे| पटना जिले में पुनपुन पर पुल फतुहा और नौबतपुर में बनेंगे| फतुहा में बनने वाला पुल भगावानपुर-मिर्जापुर के पास बनेगा और इस पुल की लंबाई 135 मीटर होगी| इसी नदी पर बनने वाला दूसरा पुल नौबतपुर के पास बनेगा| इन दोनों पुलों के बनने से पटना शहर की मुख्य सड़कों पर दबाव कम होगा| मसौढ़ी पटना रोड या बाइपास जाम होन पर भी वाहन इस रास्ते से पटना शहर में प्रवेश कर सकते हैं| फतुहा वाली सड़क भी फोरलेन बाइपास का विकल्प के रुप में काम करेगी| दरधा नदी पर पुल धनरुआ प्रखंड में दरियापुर के पास बनेगा| इसी तरह खगौल-नौबतपुर रोड पर बनने वाला पुल भी महत्वपूर्ण है| धनरुआ और फतुहा प्रखंड के पुल नाबार्ड लोन योजना के तहत बनेंगे,जबकि शेष दो पुल ग्रामीण कार्य विभाग बनाएगा| चारों पुल अभी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं|