अमिताभ बच्चन का ऋषि कपूर के लिए ट्वीट- मैं टूट गया हूं

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on
rishi-kapoor

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में आज निधन हो गया। जैसे ही ये खबर परिवारवालो द्वारा दी गई हर कोई सदमें में आ गया। फैंस हो या उनके दोस्त कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पाए। हर कोई बस यही कह रहा था, कि काश जो सुना है वो गलत हो। लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो आज हमारे बीच से चले गए। उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। हर कोई उन्हें याद कर अपना दर्द बंया कर रहा है। किस तरह के वो व्यक्ति थे, काम करने का तरीका, बेस्ट मूवी, बेस्ट सॉग, यादगार पल हर चीज।

इसे भी पढ़ें-मैं ही था, मैं हूं और मैं ही रहूंगा- इरफान खान

अमिताभ बच्चन ने इस तरह किया ऋषि को याद

अमिताभ और ऋषि की जोड़ी ऐसी रही है जैसे दो भाई होते हैं, जिगरी यार के निधन की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन टूट गए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर ये कैसे हुआ। ये शब्द ऋषि कपूर के जाने के बाद के हैं। उन्होंने लिखा, ‘वो गया.. ऋषि कपूर गए… अभी उनका निधन हुआ… मैं टूट गया हूं।

इस समय हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: इन किरदारों में अपने अभिनय से इरफान ने भरी जान

29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था। अब इरफान खान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए। बैक टू बैक दो दिग्गज अभिनेताओं को गवां देना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है। भले ही वो अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन काम के जरिए, फिल्मों के जरिए, डॉयलाग के जरिए वो हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेगे।