बढ़ेंगी शहाबुद्दीन की मुश्किलें,रिमांड पर लेकर सीबीआई करेगी पूछताछ

by TrendingNews Desk

सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव हत्याकांड में पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं| इस हत्याकांड के सिलसिले में सीबीआई शहाबुद्दीन को 8 दिनों की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी| शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए विशेष सीबीआई कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी लेकिन विशेष सीबीआई कोर्ट ने 8 दिनों के रिमांड की अनुमति दी है| सीबीआई को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान पत्रकार राजदेव रंजन मामले में और भी नए खुलासे होंगे| सीबीआई की मानें तो पत्रकार हत्याकांड में शहाबुद्दीन के खिलाफ ढेरों सबूत मिले हैं| CBI ने इस हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन को दसवां आरोपी बनाया है|
इससे पहले शहाबुद्दीन की वीडियो कांफ्रेंसिंग से विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई| जल्द ही पूर्व सांसद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी| पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में शक की सूई शुरू से ही शहाबुद्दीन की ओर घूम रही थी, लेकिन अब तक पुलिस व सीबीआई की जांच में उसका नाम साफ तौर पर नहीं आया था| पहली बार सीबीआई ने यह खुलासा किया है कि पत्रकार हत्याकांड में पूर्व सांसद के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं| इसके समर्थन में कोर्ट में 51 पेज की सीलबंद रिपोर्ट पेश की है|