छात्रों के लिए खुशखबरी,बढ़ा स्टाइपेंड

by TrendingNews Desk

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे पीजी छात्रों का स्टाइपेंड बढ़ा दिया है|ये बढ़ोतरी एक जनवरी 2017 से लागू होगी|स्वास्थ्य विभाग के  संयुक्त सचिव ने बताया कि  पीजी प्रथम वर्ष में पहले 45,800 रुपए स्टाइपेंड मिलता था जिसे बढ़ाकर अब पचास हजार रुपया कर दिया गया है|वहीं दूसरे साल में 48,180 रुपए की जगह अब 55 हजार रुपए स्टाइपेंड के तौर पर मिलेगें|जबकि तीसरे साल में 52,998 रुपए की जगह अब 60,500 रुपए मिलेंगे|