टेरर फंडिंग! NIA का दिल्ली, श्रीनगर में छापा

by TrendingNews Desk
बक्सर

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने दिल्ली और श्रीनगर में कुल 16 जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें श्रीनगर के 11 और दिल्ली के पांच ठिकाने शामिल हैं। श्रीनगर में बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल रशीद बट, फिरदौस इकबाल वानी, सज्जाद सैयद खान और इमरान कौसा के कार्यालयों और घरों पर छापेमारी हुई है। वहीं, दिल्ली में शादीपुर डिपो और खारी बावली इलाकों में गंगा बिशन गुप्ता, फिरोज अख्तर सिद्दकी और सुनील कुमार जैन के कार्यालयों व घरों पर छापेमारी की गई।

एनआईए ने जुलाई में पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआईएन ने अब तक अपनी जांच के दौरान कई अहम सबूत जुटाए हैं। कई कारोबारी और अलगाववादी नेता एवं उनके रिश्तेदार एनआईए के रडार पर हैं। आतंकियों को वित्तपोषण के इस मामले में एनआईए कई बार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है।