इस क्रिसमस लोग चिपकाएंगे दाढ़ी पर दिवाली वाली बत्तियां

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on
christmas

नई दिल्ली। क्रिसमस एक ऐसा फेस्टिवल जिसको लेकर दुनिया के तमाम देशों में क्रेज रहता है। इस बार एक नया ट्रेंड आया है। जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि, इस क्रिसमस लड़के अपनी दाढ़ी में बत्तियां लगा रहे हैं। जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कुछ फोटोज हैं जिनको देखकर अमिताभ बच्चन का ‘सारा जमाना’ वाली लाइट्स याद आ जाएगी।

ऑनलाइन आप इन लाइट्स को खरीद सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इन लाइट्स से आपको करंट आ जाएगा। ये बैटरी से चलती हैं।

 

View this post on Instagram

 

#sillyman #christmas #beard #lights #beardlights #christmaslights

A post shared by Home on the Hill (@homeonthehilluk) on