फर्रुखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत : प्रधान सचिव

by TrendingNews Desk
बच्चों की मौत

यूपी:  राम मनोहर लोहिया अस्पताल  में बच्चों की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। राज्य के मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने कहा है कि बच्चों की मौत के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट गलत है। मुख्य सचिव ने कहा है कि अस्पताल में ऑक्सजीन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच और सीएमओ, सीएमएस की जांचों में अलग-अलग तथ्य सामने आए हैं। हम अब मामले में लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर जांच कराने जा रहे हैं।”

आपको बता दें कि फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में 49 बच्चों की मौत का मामला उजागर होने के बाद राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इस मामले में  तीन अधिकारियों को हटाया गया है, ताकि जांच सही से हो सके। उन्होंने बताया कि मामले में स्वास्थ्य निदेशक के नेतृत्व में एक टीम गठित की जा रही है।