इस तरह की चप्पल देखकर हैरान हो जाएंगे आप, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on
plastic chappals

नई दिल्ली। इंसान चाहे चांद पर चले जाए या फिर मंगल पर लेकिन जुगाड़ करना नहीं छोड़ेंगे। ऐसे जुगाड़ू लोगों को हमारा नमन। इस बार एक महिला की जुगाड़ कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इसे भी पढ़ें: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान

प्लास्टिक की चप्पल

दरअसल, न्यूजीलैंड की एक महिला ने प्लास्टिक की खाली बोतल को पिचका कर बनाई गई एक काम चलाऊ चप्पल को ऑनलाइन बेच रही है। पता है… कितने रुपये में? 1423 रुपये (20 डॉलर) में। वैसे ना, इन दिनों कुछ भी ऑनलाइन बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: लद्दाख में बरपा बर्फीले तूफान का कहर, लोगों का जीना हुआ बेहाल

नारियल का खोल

इन दिनों इंटरनेट पर कुछ भी बिक रहा है। बीते रोज नारियल का एक खोल 3 हजार का बिक रहा था। हालाकिं, इस प्रोडक्ट पर डिसकाउंट है। इसलिए यह Natural Cocunut Shell Cup को महज 1365 में खरीद सकते हैं।नारियल के खोल की कीमत जानने के बाद लोगों ने लिखा क्या सही में ऐसा हो रहा है? और हां, इस चप्पल को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी जिज्ञासा भरी बातें लिखीं।