पटना: योगी का पटना दौरा रद्द,दरभंगा से वापस लौट जाएंगे

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पटना दौरा रद्द हो गया है| अब वो 16 जून को पटना नहीं आएंगे| योगी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है अब वो 15 जून को दरभंगा आएंगे और फिर वहीं से वापस लौट जाएंगे| बता दें कि केंद्र सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी प्रदेश में जनजागरण अभियान चला रही है। इसी क्रम में वे 15 और 16 जून को दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी बिहार आने वाले थे। सीएम बनने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा था।
लेकिन पटना में नगर निगम चुनाव आचार संहिता के कारण जिला प्रशासन ने भाजपा को रैली करने की अनुमति नहीं दी। पटना में 19 जून को महापौर और उपमहापौर पद के लिए चुनाव होना है। इसलिए उनका पटना दौरा रद हो गया है। अब वे सिर्फ दरभंगा जायेंगे और वहीं से वापस लौट जायेंगे।