कई जिलों में तेज आंंधी के साथ बारिश,ओले गिरने से फसलों को नुकसान!

by TrendingNews Desk

राज्य के कई जिलों में मौसम ने ली करवट और तपती गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली| लेकिन बारिश और कई जिलों में गिरे ओले राहत के साथ आफत भी लाए| मुजफ्फरपुर में देर शाम आयी तेज आंधी और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले भी गिरे| ओला गिरने से लीची किसानों को बड़े पैमाने पर नुकासन होने की खबर है साथ ही आम के फसल को भी नुकसान पहुंचा है| |शाही लीची के लिए मशहुर मुजफ्फरपुर जिले में लीची के पकने में अब बहुत कम समय रह गया है ऐसे में इस बारिश और ओले के पड़ने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है| उधर राज्य के दूसरे जिलों समस्तीपुर और खगड़िया में भी आंधी के साथ तेज बारिश हुई साथ ही वहां भी बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे आम,मक्का और मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है| उधर दरभंगा के केवटी में आए तेज आंधी,बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया|ओले गिरने की घटना में फसलों को नुकसान तो हुआ ही तेज आंधी के चलते शहर की बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई| जगह-जगह बिजली के तार गिरने से शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया| जानकारी के मुताबिक तेज आंधी के चलते कई घरों के छतों पर खपड़ा और एस्बेस्टस की चादरें उड़ गईं| अचानक आए तेज आंधी और ओले गिरने की घटना में कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है|