अनशन पर बैठे मृत्युंजय तिवारी की हालत बिगड़ी!

by TrendingNews Desk

राज्य में अपनी मांगें मनवाने के लिए राजद के विधायकों को अनशन का सहारा लेना पड़ रहा है| रविवार को बड़हरा से राजद विधायक सरोज यादव का अनशन तेजस्वी यादव ने तो तुड़वाया लेकिन खिलाड़ियों के हित की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी की हालत अब खराब होने लगी है| डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर में तेज दर्द हौ और उल्टी हो रही है| दरअसल श्री तिवारी राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन एवं कला संस्कृति और युवा विभाग के पदाधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध बताए जा रहे हैं| इसी के विरोध में मृत्युंजय तिवारी मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आमरण अनशन पर हैं| हालांकि राजद के शीर्ष नेताओं ने उनसे अपना अनशन खत्म करने की अपील की लेकिन तिवारी नहीं माने| मृत्युंजय तिवारी के साथ बैठे कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि पदाधिकारियों के नकारा रवैये के चलते विभागों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नौकरी प्रक्रिया को ग्रहण लग गया है|
खिलाड़ियों का कहना है कि विभागीय अधिकारी केवल उन्हें भरोसा दे रहे हैं| जबकि सरकार से उम्मीद थी कि वो कोई ठोस निर्णय लेगी| अनशन पर बैठे लोगों को सरकार से मलाल है कि मृत्युंजय तिवारी की तबीयत बिगड़ने के बाद भी कोई डॉक्टर को उनके इलाज के लिए नहीं भेजा गया|
उनका कहना है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उन्हें उम्मीद है| क्योंकि वे खुद एक खिलाड़ी रहे हैं| श्री तिवारी का कहना जबतक खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलता वे अनशन नहीं तोड़ेंगे|