भागलपुर: अपराधियों ने महिला को निर्वस्त्र कर काट डाले हाथ

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on
भागलपुर

बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी पुलिस की नाक के नीचे घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले का है,जहाँ रंगदारी नहीं देने पर किसान की पत्नी को निर्वस्त्र कर अपराधियों ने हाथ काट डाले।

खबरों के मुताबिक भागलपुर के नाथनगर के शंकरपुर दियारा के किसान ने रंगदारी नहीं दी तो अपराधियों ने उसकी पत्नी को निर्वस्त्र कर उसका बायां हाथ काट डाला और मारकर दांत भी तोड़ डाले। दहशत फैलाने के लिए दो राउंड गोलियां भी चलाईं और कान की चांदी की बाली खींचकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-अपने बेटे की तरह मेरे लिए भी लड़की देखें सुमो: तेजप्रताप
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी देर शाम अपने खेत में अकेली काम कर रही थी। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधी आ धमके और मुझे ढूंढने लगे। नहीं मिलने पर पत्नी को बंदूक के बट से मारने लगे। अपराधियों ने मिलकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। पत्नी के हाथ से कचिया छीनकर उसका बायां हाथ काट दिया। दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चला दी। ग्रामीणों को आते देख सभी अपराधी घोड़े पर सवार हो भाग निकले।
पीड़ित महिला के पति ने नाथनगर थाना में बिच्छो मंडल, दशरथ मंडल, अनिल मंडल, दिनेश मंडल, भीम मंडल, राम मंडल, शिकु मंडल व निट्टू मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।