यहां जानिए…बिहार के 200 छात्रों को CBI क्यों तलाश रही है?

by TrendingNews Desk
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो

पटना: सूबे के करीब 200 छात्रों की CBI सरगर्मी से तलाश कर रही है। सवाल यह है कि आखिर देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को सूबे के अलग-अलग जिलों में रहने वाले इन छात्रों की तलाश क्यों है…? हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला…!!! दरअसल यह पूरा मामला जुड़ा है मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले से। मध्य प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में नौकरी एवं नामांकन के लिए अलग-अलग जिलों से कई छात्रों ने आवेदन किया था। बाद में जब इन नौकरियों और नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ तो खलबली मच गई।

नामांकन और नौकरी के लिए आवेदन देने वालों में बिहार के करीब 200 छात्र शामिल हैं। इनमें से कई मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ भी रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि इनमें से कई छात्रों के बदले दूसरे छात्रों ने परीक्षा दी थी।  अब सीबीआई इन छात्रों से इस मामले में पूछताछ करना चाहती है। लेकिन इन छात्रों का कुछ पता नहीं है। जांच एजेंसी ने इन छात्रों की मतदाता पहचान पत्र संख्या भेजी है। इसी आधार पर सभी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जानकारी के मुताबिक इसमें 31 जिलों के छात्र शामिल हैं।