इस बीमारी के कारण दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के एम्स में भर्ती हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वो आंख और घुटने के तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बता दें कि, पिछले दिनों भी नीतीश कुमार के बीमार होने की खबर आई थी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम की मेडिकल रिपोर्ट की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें: ये क्या… शादी में दुल्हे के दोस्तों ने गिफ्ट किया 5 लीटर पेट्रोल

नीतीश कुमार के दिल्ली आने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, वह अपने इलाज के साथ ही 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों के सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: रेवाड़ी गैंगरेप मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

गौरतलब है कि रविवार को पटना में आयोजित जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचित आरसीपी सिंह ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ सीट समझौते का मामला अंतिम चरण में है।

इसे भी पढ़ें: काशी में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी, देंगे इतने करोड़ों की सौगात

हालांकि 2015 में नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन किया और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 20 महीने बाद नीतीश ने पिछले साल एनडीए में वापसी कर गए हैं।