रेवाड़ी गैंगरेप मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। हरियाणा के रेवाड़ी में हुए गैंगरेप का मुख्य आरोपी नीशू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसआईटी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि, उन्होंने बताया कि इस मामले में एसआईटी ने 30 घंटे के भीतर दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: काशी में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी, देंगे इतने करोड़ों की सौगात

एसपी नाजनीन ने बताया कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी दीनदयाल अस ट्यूबवेल का मालिक है जहां इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं डॉक्टर संजीव पीड़िता को प्राथमिक उपचार देने पहुंचा था। इन दोनों से पूछताछ में काफी जानकारी मिली है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सामने आया लड़की की पिटाई का मामला, देखें वीडियो

वहीं मामले की जांच कर रहे एसपी का खट्टर सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। सीएम ने अपनी सुरक्षा में तैनात राहुल शर्मा को रेवाड़ी मामले की जिम्मेदारी सौंपी है। साथी ही उन्होंने इस संबंध में डीजीपी बीएस संधु से चंडीगढ़ में भी मुलाकात की। सीएम अपने पठानकोट और जालंधर के कार्यक्रम रद्द कर चंडीगढ़ लौटे थे और उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

इसे भी पढ़ें: आज है हिंदी दिवस, जानें कैसे हुई इसकी शुरूआत