बिहार: पुराने नियमों से होगी बालू की बंदोबस्ती

by TrendingNews Desk
बिहार

बिहार सरकार ने बालू की बंदोबस्ती को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब राज्यभर में बालू की बिक्री और घाटों की बंदोबस्ती फिर से पुराने नियम के आधार पर ही होगी। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सरकार के इस फैसले से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर बालू की समस्या खत्म हो जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि बालू की समस्या पर उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन घाटों की बंदोबस्ती रद्द की गयी थी,उसे जल्द ही नए सिरे से नीलाम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बालू का संकट नहीं है। पटना, भोजपुर व सारण में ही इसका सर्वाधिक संकट है। सरकार इस संकट को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें-सिवान: होमगार्ड के जवान की गोली मारकर हत्या
उन्होंने कहा कि बालू की किल्लत की मुख्य वजह दूसरे प्रदेशों में बालू बेचा जाना है। इसलिए बिहार से बाहर बालू बेचने पर फिलहाल रोक रहेगी। इसी वजह से बालू बेचने वाले वाहनों को जीपीएसयुक्त किया जायेगा।