2019 लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की यूपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

by Mahima Bhatnagar
bjp

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने अपने चुनाव कैंपेन के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। सोमवार को यूपी के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए। जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी के साथ सपना ने किया नाश्ता और अब करेंगी कांग्रेस ज्वाइन!

ये चेहरे करेंगे यूपी में बीजेपी का बेड़ा पार

प्रचारकों की लिस्ट में जो बड़े नाम सामने आए हैं, उनमें धानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पूर्व कलराज मिश्रा और लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अलावा कई नेताओं के नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: रातों-रात गोवा को मिला नया सीएम

कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल

यूपी में प्रचार करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 2019 चुनाव: कांग्रेस की तरफ से जारी हुई उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, अब तक इतने नाम तय

16वें नंबर योगी का नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय में बीजेपी के सबसे बड़े कैंपनरों के रूप में उभरे हैं. उन्होंने त्रिपुरा, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार किया था। हालांकि, 40 प्रचारकों की इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का नाम 16वें नंबर पर है। उनसे ऊपर कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें: गोवा सीएम का हुआ निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित