क्या होता है करॉना वायरस, वायरस से जुड़ी 10 बातें जाने यहां

by Mahima Bhatnagar
Coronovirus

नई दिल्ली। चीन के एक प्रांत जहां से इस जानलेवा वायरस की शुरूआत हुई थी, अब वो धीरे-धीरे और एशियाई देशों में फैलना शुरू हो गया है। जैसे-अमेरिका और यूरोप वहां के लोग भी धीरे-धीरे इसकी चपेट में आने शुरू हो गए हैं। सिर्फ चीन की बात करें तो अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: देशद्रोह मामले में पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा

इन सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि, आखिर ये करॉना वायरस है क्या , इससे कैसे बचा जाए।

क्या है करॉना वायरस?
करॉना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। ये वायरस जानवरों और इंसान दोनों को एक साथ संक्रमित कर सकता है। शोध में सामने आया है कि यह करॉना वायरस सांपों से इंसान तक पहुंचा है। यह वायरस ऐनिमल्स से संबंधित है और मीट के होल सेल मार्केट, पोल्ट्री फर्म, सांप, चमगादड़ या फर्म एनिमल्स के जरिए ह्यूमन में आया है।

इसे भी पढ़ें: इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-2, चांद पर बजेगा भारत का डंका

करॉना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?


करॉना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद कॉमन हैं और कोई व्यक्ति करॉना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। जैसे-

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, हर तरफ शोक की लहर

  • नाक बहना
  • सिर में तेज दर्द
  • खांसी और कफ
  • गला खराब
  • बुखार
  • थकान और उल्टी महसूस होना
  • सांस लेने में तकलीफ आदि
  • निमोनिया
  • ब्रॉन्काइटिस

करॉना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?

इस जानलेवा करॉना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। WHO ने कुछ गाइडलाइंस भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके

  • बीमार मरीजों की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जाए
  • रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें
  • जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें
  • हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
  • खांसी या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें
  • अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं
  • पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें