भारी बारिश के कारण पटना के कई जगह भरा पानी, लोगों का हाल जानने पहुंचे तेजस्वी

by Mahima Bhatnagar
tejaswi yadav

पटना। देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां अब बारिश थम गई है, लेकिन कुछ जगाहें ऐसी हैं जहां अब भी मूसलाधार बारिश हो रही है। बिहार का हाल कुछ ऐसा ही है, जहां कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना के अशोक नगर और कंकड़बाग में बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: बिहार: बोरवेल में गिरी बच्ची को 30 घंटें बाद किया गया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी

लोगों की इन्ही समस्याओं को जानने के लिए तेजस्वी यादव ने उस जगह का जायजा लिया, जहां जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेजस्वी यादव ने वहां पहुंचकर लोगों हाल जाना, उनकी मुसीबतें सुनी।

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर जिले में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी

बता दें कि पटना में पिछले दिनों तेज बारिश की वजह से कुछ अस्पतालों में पानी भर गया है। पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रविवार को आईसीयू में पानी घुस गया। यही नहीं, उस पानी में मछलियां तैरती हुई नजर आईं।

तेजस्वी ने इस दौरान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ यह सरकार निकम्मी है। जनता को भगवान भरोसे छोड़कर नीतीश सरकार आईसीयू में चली गई है। सरकार के मंत्री गोवा और शिमला घूमते हैं और जनता नरक में है।’

इसे भी पढ़ें: महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने किया वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश, छुड़ाई 39 लड़कियां