ग्रामीण सड़क निर्माण में बिहार सबसे आगे

by TrendingNews Desk

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बिहार पूरे देश में सबसे अगले पायदान पर पहुंच गया है|वित्तीय साल 2016-17 के दौरान बिहार ने ये मुकाम हासिल किया है|इस वित्तीय साल के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिहार में कुल 6601.62 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया जो देशभर में सबसे ज्यादा है|

ग्रामीण कार्य विभाग के मुताबिक 2015-16 से केंद्र सरकार की परिवर्तित नीति के तहत अन्य योजनाओं के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी 60:40 के अनुपात में राशि का आवंटन किया जाना है|वित्तीय वर्ष 2016-17 में शत प्रतिशत राज्यांश की राशि निर्गत करने वाले कुछ राज्यों में बिहार भी शामिल है|

ग्राम सड़क योजना  के तहत बिहार द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बिहार को इंसेंटिव के तौर पर प्रियोडिक मैंटेनेंस के लिए 74.77 करोड़ की राशि प्रदान की है|