क्या अमेरिका और ईरान में छिड़ेगी वार ?

by Jiya Iman
America iran

अमेरिका और ईरान के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों के बीच कभी भी युद्ध हो सकता है । सबसे ज़्यादा फिक्र की बात यह है कि दोनों देशों के पास ही परमाणु शक्तियां हैं और अगर ज़रा सी भी चूक हुईतो उसका एक भयानक अंजाम होगा । ईरान को रूस जैसे शक्तिशाली देश का समर्थन प्राप्त है और अगर अमेरिका और ईरान के बीचवार हुआ तो विश्व की दो शक्तियां अमेरिका और रूस एक दूसरे के सामने आ जाएंगी । रूस ने कह दिया है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो फिर रूस भी चुप नहीं बैठेगा। ईरान और अमेरिका का तनाव विश्व को दो हिस्सों में बांट देगा । फिलहाल अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो ईरान से सुलह करने की कोशिश में लगे हुए हैं। परंतु अभी कुछ पता नहीं है कि इन दोनों देशों के बीच सुलह होगी भी या नहीं

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और ईरान के बीच ऐसे बढ़ा तनाव, जानिए कब क्या हुआ?

जंग अभी तक टली हुई है

अमेरिका और ईरान लगातार एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं और दोनों के बीच काफ़ी तनाव है । अमेरिका अब तक ईरान पर हमला कर भी देतालेकिन अमेरिका के मित्र देशहीउसके साथ नहीं हैं । सिर्फ इजराइल का समर्थन ही अमेरिका को प्राप्त है । यह एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से युद्ध अभी तक नहीं हुआ है ।

ईरान और अमेरिका के बीच इतनी तल्खीक्यों है ?

अमेरिका और ईरान के बीच कभी भी अच्छे संबंध नहीं रहे हैं । दोनों देशों के मध्य वर्षों से तनाव चला आ रहा है । लेकिन ट्रंप सरकार अमेरिका के काफ़ीख़िलाफ़ है ।ईरान ने ऊर्जा की आपूर्ति के लिए परमाणु रिएक्टरलगाए थे । यह परमाणु रिएक्टर ईरान ने 2006 में लगाए थे जिनकी संख्या 5 हैं। इन परमाणु बिजली घरोंको लेकर अमेरिका और इजरायल ने यह संदेह जताया कि यहबिजली घर परमाणु बम बनाने के लिए लगाए गए हैं । हालांकि ईरान ने बार-बार सफ़ाई दी कि ऐसा कुछ नहीं है उसने सिर्फ अपने देश में बिजली की आपूर्ति के लिए इनको लगाया है । 2015 मेंअमेरिका और दूसरे कई देशों ने ईरान के साथ एक समझौता किया था और इस समझौते के तहत ईरान अपने परमाणु प्लांट की जांच के लिए तैयार हो गया था जिससे कि यह साफ़ हो सके कि वहां पर कोई भी परमाणु हथियार नहीं बन रहा है । इस समझौते के बाद ईरान पर से कई प्रतिबंध हटा दिए गए थे लेकिन 2018 में ट्रंप ने अमेरिका को इस समझौते से अलग कर लिया यह कहते हुए कि ईरान का वादा झूठा था ।

इसे भी पढ़ें- क्या चीन को पीछे छोड़ भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन चुका है अमेरिका?

और अभी फिलहाल ही अमेरिका ने ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी जिसकी वजह से काफीतनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और जंग के आसार बन रहे हैं ।