अमित शाह ने मांगा राहुल से जवाब- देश के लोगों को समझाए CAA का सही मतलब

by Mahima Bhatnagar
Amit shah

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिमला में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने बहस करने की चुनौती भी दी।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश में अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद

CAA को लेकर अमित शाह ने कही ये बात

CAA के बारे में अमित शाह ने रैली में कहा कि पाकिस्तान ने नेहरू-लियाकत समझौते का पालन नहीं किया, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया गया। पाकिस्तान से लाखों लोग यहां पर आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिली। हमारी सरकार CAA लेकर आई है, इसको लेकर कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि इससे मुसलमानों की नागरिकता जाएगी।

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को समझाया इसका सही मतलब

राहुल गांधी को अमित शाह ने किया चैलेंज

अमित शाह ने अपनी रैली राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा, अगर किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो आप बताएं, इस एक्ट से किसकी नागरिकता नहीं जाएगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार CAA के मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता एक्ट: उत्तर प्रदेश में पथराव, लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च

मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए किया कार्य

अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती के युवाओं ने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि चार परमवीर चक्र यहां के जवानों को ही मिले हैं। बीजेपी हर साल अपने काम का हिसाब देती है कोई पार्टी ऐसी हिम्मत नहीं कर सकती है।

आज हिमाचल की माता-बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा है, मोदी जी ने अपने गरीबी वाले बचपन को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई थी। आज मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश के गरीब को सस्ता इलाज मिल रहा है।