बिहार: आज से खत्म हो जायेगी बालू-गिट्टी की किल्लत

by TrendingNews Desk
बिहार

पूरे राज्य में लगभग पांच महीने से जारी बालू-गिट्टी की किल्लत आज से खत्म हो जायेगी। इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने कमर कस ली है। वही पिछले दिनों बालू-गिट्टी की किल्लत से कालाबाजारी के कारण इनकी बढ़ी कीमतों में अब करीब 70 फीसदी तक कमी आने का अनुमान है। पूरी व्यवस्था की देखरेख के लिए हाईटेक व्यवस्था बनायी गयी है। सरकार ने टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। विभाग की वेबसाइट पर बालू-गिट्टी के ऑर्डर बुक होना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार:DIG की बड़ी कार्रवाई,70 थानेदारों का रोका वेतन

आम लोगों को उचित दर व आसानी से बालू-गिट्टी उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में खुदरा विक्रेताओं को लाइसेंस दिया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही आम लोगों को बालू-गिट्टी मिले, इसकी देखरेख के लिए सभी बालू घाटों और पत्थर खदानों पर अधिकारियों की तैनाती की गयी है। यही नहीं बालू लदे गाड़ियों की भी मोनिटरिंग की जा रही है। विज्ञापन देकर आम लोगों को बालू-गिट्टी खरीद की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है।