खतरे में शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता, JDU ने उपराष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

by TrendingNews Desk
शरद यादव

नई दिल्ली: शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। जेडीयू शरद की सदस्यता खत्म कराने में पूरी शिद्दत के साथ जुट गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह और एसके झा ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर एक उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में शरद यादव के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत दिये गये हैं। जेडीयू ने मांग की है कि शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी जाए। आपको बता दें कि जेडीयू कई दिनों से शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने को लेकर प्रयासरत है।

कुछ ही दिनों पहले पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा था कि शरद यादव की सदस्यता खत्म कराने को लेकर जल्द ही जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल उपराष्ट्रपति से मिलेगा। आपको बता दें कि शरद यादव ने बिहार में जेडीयू के महागठबंधन से अलग होने का विरोध किया था। इतना ही नहीं वो पटना में लालू के रैली में भी शामिल हुए थे। शरद यादव और जेडीयू नेताओं के बीच दूरियां पिछले कुछ दिनों में काफी बढी हैं।