अभी और सतायेगा सर्दी का सितम….

by TrendingNews Desk
पटना

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से आ रही पछुआ सर्द हवा से राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ गयी है। अगले तीन दिनों तक ठंड से निजात नहीं मिलने की उम्मीद है।

पटना सहित बाकी जिलों में अभी पश्चिम एवं उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है जिसकी रफ्तार जमीन पर दस किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं जमीन से एक किमी की ऊंचाई पर हवा की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटे से अधिक है। इससे दिन में धूप रहने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें-चारा घोटाले में सजा मिलने के बाद लालू ने समर्थकों को लिखा भावुक खत….
मौसम विभाग की माने तो 13 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। सोमवार से बुधवार तक न्यूनतम पारा और अधिकतम दोनों गिरा रहेगा।
शीतलहर तथा घने कोहरे से आम जनजीवन पटरी से उतर गया है। सबसे दिक्कत का सामना गरीब तबकों को उठाना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण रेल और सड़क सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
रविवार को बिहार में सबसे सर्द गया जिला रहा। पिछले पांच सालों में वहां का मौसम सबसे सर्द रहा।