बर्थडे स्पेशल: अभिनेता सुनील दत्त की 90वीं सालगिरह

by Mahima Bhatnagar
sunil dutt

बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 में कुर्द झेलम, पंजाब में हुआ था यह स्थान अब पाकिस्तान में हैं। भारत- पाकिस्तान के बँटवारे के बाद सुनील दत्त और उनका पूरा परिवार यमुना नगर पंजाब में आ कर बस गए।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी ,कही बड़ी बात

शुरुआती दिनों में सुनील दत्त रेडियो सीलोन में काम किया करते थे । रेडियो सीलोन पूरे एशिया में सबसे पुराना रेडियो स्टेशन हैं। सुनील दत्त के फ़िल्मी करियर की बात करें तो इनकी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1955 में आई ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से हुई हालाँकि यह फिल्म हिट नहीं हुई। सन् 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ से ख्याति मिली और साथ में जीवन संगिनी भी। इस फिल्म में सुनील दत्त ने अभिनेत्री नरगिस दत्त के छोटे और गुस्सैल बेटे का किरदार निभाया है । ‘मदर इंडिया’ फिल्म से ही अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस का प्यार परवान चढ़ा । कहा जाता है की फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान फिल्म सेट पर आग लग गयी थी और इस आग में नरगिस फस गयी थी । ऐसे हालात में सुनील दत्त ने नरगिस की जान बचाई और साथ में उनका दिल भी जीत लिया। अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस अभिनीत ‘मदर इंडिया’ फिल्म , पहली भारतीय फिल्म है जो ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नामाँकित की गयी थी।

इसे भी पढ़ें: दबंग की मुन्नी का हॉट अवतार आपके छुड़ा देगा पसीना

सुनील दत्त और नरगिस ने अपने परवान चढ़ते हुए प्यार को सन् 1958 में शादी में बदल दिया। शादी के बाद नरगिस दत्त ने अभिनय छोड़ गृहिणी बन गयी और अपने तीन बच्चों संजय दत्त, प्रिया दत्त, और नम्रता दत्त की परवरिश करने लगी । सुनील दत्त ने शादी के बाद , ‘साधना’ (1958), ‘सुजाता’ (1959), ‘मुझे जीने दो’ (1963), ‘खानदान’ (1965),  ‘पड़ोसन’ (1967), ‘गुमराह’ (1963), ‘वक़्त’ (1965),  ‘हमराज़’ (1967) जैसी कई हिट फिल्म दी। अभिनेता सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त का फ़िल्मी करियर भी फिल्म रॉकी से लाँच किया। यह फिल्म 1981 में आई थी और इसी वर्ष फिल्म के रिलीज़ होने से पहले नरगिस दत्त का पैंक्रिअटिक कैंसर से देहांत हो गया था । अभिनेता सुनील दत्त ने अपनी पत्नी की याद में कैंसर रोगियों के लिए नरगिस दत्त फ़ाउंडेशन भी खोला।

इसे भी पढ़ें: फानी तूफान बना लोगों के लिए आफत

सुनील दत्त को 1968 में पद्मा श्री पुरस्कार और 1995 में फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। सुनील दत्त अभिनेता के साथ राजनीतिज्ञ भी थे। वे  इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे और मिनिस्टर ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (2004-2005) भी रह चुके हैं। 25 मई 2005 को हार्ट अटैक के कारण अभिनेता सुनील दत्त निधन हो गया था। अभिनेता सुनील दत्त का अपने अभिनय और अपनी फ़िल्मो के वजह से हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे।