क्या ये दवाई कोरोना का कर सकती है खात्मा?

by Mahima Bhatnagar
Coronavirus

कोरोना वायरस जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है उसे देखकर लग रहा है कि, ये वायरस इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा। इस वायरस के कारण लोगों का बाहर जाना बंद हो गया है। अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। लेकिन सवाल एक ही है कब तक? कब मिलेगा इसका इलाज ताकि इससे पीड़ित लोगों को ठीक किया जा सके।

इसे भी पढ़ें: चीन में इंसान से इंसान में फैलने वाले कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ

वायरस का निकाला गया इलाज

Corona virus

इस वायरस के इलाज के लिए कई तरह की रिसर्च की जा रही है। एक ऐसी ही रिसर्च की गई राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में। दरअसल इस अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज़ों को रेट्रोवायरल ड्रग के ज़रिए ठीक किया गया। इनमें से दो इटली से जयपुर आए हैं और एक जयपुर का ही रहने वाला है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अस्पताल का दावा है कि इलाज के बाद इन मरीज़ों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन इन्हें फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में ही रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: दुनिया से कटा भारत, इन देशों के वीजा रद्द

जैसे ही ये पता चला की इस वायरस से पीड़ित लोग इस दवाई से ठीक हो रहे हैं, जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में इसकी तकनीक जानने के लिए लगातार अलग-अलग देशों और राज्यों से फोन आ रहे हैं। साथ ही महाराष्ट्र में भी इस इलाज की अनुमति दी जा चुकी है। अब देखने वाली बात ये होगी की ये इलाज कितने प्रतिशत काम करेगा और लोगों को इस बीमारी से छुटकारा दिलाएगा।

इसे भी पढ़ें-आखिर भारत में कब थमेगा कोरोना का कहर, 112 मामले आए सामने

आपको बता दें कि, इस वायरस ने दुनियाभर में लोगों को डरा कर रखा हुआ है। हर कोई इससे बचने के लिए ना जाने क्या-क्या नुस्खे अपना रहा है। साथ ही सरकार भी अपनी ओर से लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए तैयारी कर चुकी है। लोगों को आदेश दिए गए हैं कि वो भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहें। ज्यादा किसी से हाथ ना मिलाएं खासकर अपनी हाईजिन का ध्यान रखें।