पॉप स्टार रिहाना ने किसानों का किया समर्थन, ट्वीट कर कही ये बात

by Mahima Bhatnagar
rihanna

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के चारों तरफ जहां सरकार ने घेराबंदी बेहद सख्त कर दी है। वहीं किसानों के समर्थन में अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठने लगी है। पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन की आर्थिक नीतियां भारत-अमेरिका के कारोबारी रिश्तों को कर सकती है मजबूत!

रिहाना ने मंगलवार शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर शेयर की। यह खबर किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास इंटरनेट बंद करने को लेकर थी। रिहाना ने यह खबर शेयर करते हुए लिखा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे? रिहाना ने हैशटैग #FarmersProtest के साथ यह ट्वीट किया है।

इसे भी पढ़ें: कुर्सी संभालते ही एक्शन में जो बाइडेन, पलटे ट्रंप के ये फैसले

बता दें गृह मंत्रालय ने सोमवार को किसानों के प्रदर्शन स्थल सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार रात तक के लिए बढ़ा दी थी। इन स्थानों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी को रात 11 बजे से आरंभ हुई और दो फरवरी को रात 11 बजे तक जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के अगले राष्‍ट्रपति जो बाइडन को दी बधाई

बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर किसान दो महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास कंटीले तार, बोल्डर और बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Twitter के बाद डोनाल्ड ट्रंप का Youtube अकाउंट सस्पेंड!

गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए। इसके साथ ही किसान एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की भी मांग कर रहे हैं।