एक IPS ऐसा भी…क्राइम और कचड़े दोनों से है नफरत

by TrendingNews Desk
आईपीएस हरिकिशोर राय

सारण: जिले के नए SP साहब अपराध पर नकेल कसना ही बल्कि आम जनता  के दिलों पर राज करना भी बखूबी जानते हैं और शायद यही वजह है की इतने कम दिनों में वो सुर्खियों में  हैं। एसपी हरिकिशोर राय ने अपने कड़क मिजाज की वजह से अपराधियों के बीच जितनी तेजी से दहशत पैदा की है उतनी ही तेजी से अपने सहज और सरल स्वभाव  के बूते आम लोगों के बीच लोकप्रियता। जिसकी एक छोटी सी बानगी तब देखने को मिली जब शहर के लोगों द्वारा महीनों से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में एसपी हरिकिशोर राय ने जनता और पुलिस के बीच बनी दूरी को ख़त्म करते हुए खुद सड़क पर उतर गए और जागरूकता फैलाने के लिए लोगों के साथ शहर भर में घूम-घूम कर घंटों जागरुकता रैली की।

आईपीएस हरिकिशोर राय

इस रैली में जिले के प्रबुद्ध समाजसेवी, बच्चे और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जा-जा कर लोगों से इधर-उधर कचरा नही फेंकने कि अपील की।

आईपीएस हरिकिशोर राय

इस आयोजन के बाद  पत्रकारों से बात करने के दौरान सारण एसपी ने कहा कि ‘मैंने लगभग पूरे बिहार का भ्रमण किया है लेकिन छपरा में सभी जिलों से ज्यादा गंदगी है’  इसलिए यहां के स्थानीय लोगों से अपील है कि घर तथा बाहर के सभी कूड़े-कचड़े को कूड़ेदान में ही डाले और छपरा को स्वच्छ एवं  सुंदर छपरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल सभी छोटे बच्चो तथा बच्चियो को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

(छपरा से धनंजय की रिपोर्ट)