Tips: अपने फेसबुक प्रोफाइल को इस तरह करें लॉक

by Mahima Bhatnagar
Facebook profile

नई दिल्ली। फेसबुक ने पिछले साल इंडिया में प्रोफाइल लॉक करने का फीचर निकाला था। जिसके जरिए आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं जिसके बाद बिना आपकी आईडी में एड हुए कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल को चेक नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़ें: Netflix फ्री ऑफ़र – इस तरह आप देख सकते हैं फ़्री में सीरीज़ और फिल्में

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि, कैसे की जाती है अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक

Source: SenTech
  • सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर पर जाकर अपना फेसबुक ऐप अपडेट करें।
  • एप अपडेट के बाद अपने प्रोफाइल पेज पर विजिट करें।
  • इसके बाद अपने प्रोफाइल नेम के अंदर जाकर ‘मोर’ में टैप करना होगा।
  • फिर यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘लॉक प्रोफाइल’ ऑप्शन को खोजें और इस पर क्लिक करें।
  • यहां टैप करने के बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
  • इसके बाद प्रोफाइल लॉक करने के लिए ‘लॉक योर प्रोफाइल’ पर क्लिक करें।
  • इस फीचर के ऑन होते ही पहले जो पोस्ट पब्लिक में थे वो फ्रेंड्स में शिफ्ट हो जाएंगे। साथ ही टाइमलाइन रिव्यू और टैग रिव्यू ऑन हो जाएगा। इस फीचर को ऑन करने पर आपके प्रोफाइल पर अबाउट इंफो का जरा सा पोर्शन बस दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें: बेहद खास है पीएम मोदी का प्रकृति से पक्षी तक का प्रेम

आपको बता दें कि, ये फिचर्स आपकी प्रोफाइल को सेफ रखेगा। जिसके कारण आपको इस बात से संतुष्टी मिलेगी की आपके डाटा को कोई नहीं चुरा सकता, ना ही किसी और प्रोफाइल पर अपडेट कर सकता। जो चीजे आप अपने प्रोफाइल पर डाल रहे हैं वो सिर्फ आपके दोस्ता या उस आईडी में जो एड हैं वो ही देख सकेगें। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखने की कोशिश करेगा वो सिर्फ फिचर फोटो ही देख पाएगा। क्लिक करने पर आपको वो उस व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने का ऑपशन देगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में चार साल में इतने बढ़े कैंसर मामले, कैसे होगी रोकथाम

फेसबुक आज के समय में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा आसानी से चलाने वाला प्लेटफार्म बन गया है। हर कोई इसपर अपडेट रहता है। अपनी फोटो कहीं घूमने की लोकेशन सब चीजे यहां आसाने से अपडेट कर दी जाती है। बड़े हो या बच्चे हर कोई इसे आसानी से इस्तेमाल कर लेता है। साथ ही कुछ लोग इसपर लाइव जाते हैं, ताकि वो अपने एक्टीविट लोगों को लाइव शेयर कर सके।