पटना: नहीं मान रहे इंटर के छात्र, प्रदर्शन जारी

by TrendingNews Desk

इंटरमीडिएट परीक्षा में रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी रहा|बड़ी तादाद में इंटर काउंसिल गेट पर जमा हुए छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए| छात्र इंटर के रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं| प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने टायर जलाकर हंगामा किया तो पुलिसवालों ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया| लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे कई छात्र घायल हुए| काफी कोशिशों के बाद इंटर काउंसिल को खाली कराया जा सका|
उधर, वैशाली के महनार में भी इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने हंगामा किया| प्रदर्शनकारी छात्रों ने शहर के मदन चौक को जाम कर दिया| प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि अनुमंडल कार्यालय के पास अनशन पर बैठे छात्रों के साथ महनार एडीओ द्वारा लाठीचार्ज किया गया जो बिल्कुल गलत हैं, वहीं बिहार बोर्ड भी उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है|
गौलतलब है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल काफी खराब रहा है. सिर्फ 35 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं| छात्रों का आरोप है कि कॉपियां जांचने में भारी गड़बड़ी की गई है और होनहार छात्रों को भी फेल कर दिया गया है|