जमुई के जंगलों में मिला विस्फोटकों का जखीरा

by TrendingNews Desk

जमुई जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है| जिले के चरकापत्थर थाना इलाके के असरखो जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को विस्फोटकों का जखीरा मिला है| स्थानीय पुलिस के साथ एसएसबी,सीआरपीएफ,कोबरा नक्सलियों के खिलाफ जमुई जिले के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं| इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को दर्जनों विस्फोटक मिले हैं| जिन्हें नक्सलियों ने पुलिस के रास्ते पर विस्फोट के मकसद से लगाया था| विस्फोटकों में करीब बीस की संख्या में लैंड माइंस और कई केन बम बरामद किए गए हैं| पुलिस ने सर्च ऑपेरशन के दौरान दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है पुलिस को शक है कि इनका संबंध नक्सलियों से है| दोनों संदिग्धों से पुलिस की पूछताछ जारी है और ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि नक्सलियों ने किस जगह विस्फोटक लगाया है|