जाह्नवी-ईशान का ये फनी वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

by Mahima Bhatnagar
Published: Last Updated on

मुंबई। बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है। इस फिल्म का इंतजार जितना जाह्नवी और उनकी फैमली को था उतना ही फैंस को भी। आखिर वो देखना चाहते हैं कि श्रीदेवी की बेटी सच में उनकी तरह बॉलीवुड में काम कर सकती हैं या नहीं। ये फिल्म उनके लिए एक एग्जाम रिजल्ट की तरह होगी जिसमें यह पता चलेगा कि वो पास हुई या फेल।

फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन हम उनकी और ईशान खट्टर की मस्ती के बारे में बात करेंगे। ये जोड़ी भले ही शशांक और करन जौहर ने बनाई हो, लेकिन इन्हें देखकर लगता है कि वो दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। जब भी ये मिलते हैं तो मस्ती का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं, इनकी यहीं वीडियों सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।

इस बार उन्होंने फिल्म का सबसे मजेदार गाना झिंगाट पर डांस का फनी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ये दोनों काफी फनी लग रहे हैं। लेकिन एक बात है,जब भी आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप इस दोबारा जरूर क्लीक करेंगे।

 

 

इस फिल्म में ईशान का करेक्टर एक प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड का दिखाया गया है, वहीं जाह्नवी को एकदम तेज तरार लड़की का किरदार दिया गया है जो कभी भी किसी से नहीं डरती।