करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान हुई भगदड़, 2 की मौत, कई घायल

by Mahima Bhatnagar

नई दिल्ली। करुणनिधि के अंतिम दर्शन के लिए हर कोई राजाजी हॉल पहुंचा। नेता, अभिनेता से लेकर आम आदमी तक सबने उनके अंतिम दर्शन किए। हर किसी की आंखें नम दिखी। हर कोई उनके निधन से सदमे में था। आलम यह था कि उनके अंतिम दर्शन के लिए आए समर्थकों पर काबू पाने के लिए पुलिस को उनपर लाठी चार्ज तक करना पड़ा। जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 2 की मौत और कई लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: LIVE: डीएमके प्रमुख की अंतिम यात्रा शुरू, उमड़ा जनता का हुजूम

भगदड़ में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। साथ ही इसके बाद करुणानिधि के पार्थिव शरीर को हॉल के अंदर ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी समर्थकों की भीड़, यह नेता अभिनेता भी होंगे शामिल

आपको बता दें कि, ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी। लंबे समय तक करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा। वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं। अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है।