राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचलें तेज !

by TrendingNews Desk

देश का अगला राष्ट्रपति कौन हो इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में जोड़-तोड़ और हलचलें तेज हो गई हैं| एक तरफ पूरा विपक्ष है, जबकि दूसरी तरफ एनडीए और उसे समर्थन देने वाले कुछ दूसरे दल| जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बातचीत की है| साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद को बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष से भी उनकी सहमति लेने की सलाह दी है|
सोनिया गांधी के बातचीत के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मायावती को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की| जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद ने दोनों नेताओं को 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली में शामिल होने का भी आमंत्रण दिया|

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज है| कुछ दिन पहले डीएमके की नेता कनिमोझी ने पटना में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से मुलाकात की थी| इससे पहले नीतीश कुमार भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं|