नक्सलियों के विरोध दिवस को देख पुलिस सतर्क

by TrendingNews Desk

नक्सली संगठन 23 मई से लेकर 27 मई तक विरोध दिवस मनाएंगे| ऐसी जानकारी नक्सली पर्चा मिलने के बाद हुई है| जानकारी के मुताबिक नक्सली नक्सलबाड़ी किसान आँदोलन की 50वीं सालगिरह 25 मई को मना रहे हैं| इस मामले में रोहतास में एक पर्चा बरामद हुआहै उस पर्चे में नक्सलबाड़ी में हुए संघर्ष की जानकारी दी गई है साथ ही रोहतास जिले में संघर्ष कर रहे लोगों को इसमें शामिल होने की अपील भी की गई है| हालांकि पर्चा में ये साफ नहीं है कि ये पर्चा नक्सलियों के बंगाल ईकाई द्वारा पहुंचाया गया है या फिर रोहतास के लोगों ने ही पर्चा छपवाकर इसे बांटा है| इसे लेकर बिहार-झारखंड नक्सली ईकाई के प्रवक्ता की तरफ से एक पत्री भी जारी किया गया है| इस पत्र में प्रवक्ता का नाम तो नहीं है लेकिन 23 मई से 27 मई तक विरोध दिवस मनाने की बात जरुर कही गई है| इसके साथ ही नक्सलियों ने 29 मई को झारखंड बंद रखने का एलान भी किया है|
नक्सलियों की तरफ से जारी किया ये पर्चा पुलिस के पास भी पहुंच चुका है और पुलिस ने एहतियातन पहाड़ी इलाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है|