PM ने अनिल माधव और रीमा लागू के निधन पर जताया शोक

by TrendingNews Desk
Published: Last Updated on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे और अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर शोक जताया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मेरे दोस्त और बहुत ही सम्मानित सहयोगी पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे जी के अचानक निधन की खबर से सकते में हूं।”
मोदी ने कहा, “उन्हें एक समर्पित जनसेवक के तौर पर याद रखा जाएगा। वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह से जुझारू थे।”
मोदी ने यह भी कहा कि , “मैं बुधवार देर शाम तक अनिल माधव दवे जी के साथ था और उनके साथ कई नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।

इधर प्रधानमंत्री ने दिग्गज हिंदी-मराठी अभिनेत्री रीमा लागू के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह फिल्मी दुनिया में बड़ा प्रभाव छोड़ गई हैं। मोदी ने ट्विटर पर कहा, “बहुमुखी प्रतिभा की धनी रीमा लागू टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया में बड़ा प्रभाव छोड़ गई हैं। उनका निधन दुखद है। मेरी गहरी संवेदना।”